Wednesday, May 21, 2025
Home क्राईम जालंधर : नशा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 5 किलो हेरोइन सहित 22 हजार की ड्रग मनी बरामद

जालंधर : नशा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, 5 किलो हेरोइन सहित 22 हजार की ड्रग मनी बरामद

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर (पूजा, सलोनी) ‘‘युद्ध नशे के विरूद्व” मुहीम के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 5 किलो हेरोइन और 22 हजार की ड्रग मनी बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान शिवम सोढ़ी उर्फ शिवा निवासी लंबा पिंड चौक के रूप में हुई है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा नंबर 122 दिनांक 20.05.2025 के अंतर्गत धारा 21C-27A-61-85 एनडीपीएस एक्ट थाना डिवीजन नंबर 8 में दर्ज किया गया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही 3 मामले दर्ज हैं।

जिसमें एफआईआर नंबर 96 दिनांक 11.05.2025, धारा 109, 191(3), 190, और 3 बीएनएसएस, 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत थाना बस्ती बावा खेल, एफआईआर नंबर 30 दिनांक 07.04.2020, धारा 25-54-59 आर्म्स एक्ट, 188, 212, 216 आईपीसी, और धारा 22-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना डिवीजन नंबर 4 और एफआईआर नंबर 127 दिनांक 01.07.2020, धारा 61-1-14 आबकारी एक्ट, धारा 21, 22 एनडीपीएस एक्ट, धारा 379B, 382, 482, 465, 468, 471, 120-B, और 216 आईपीसी तथा धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत थाना भार्गो कैंप में मामले दर्ज हैं। सीपी ने कहा कि नशा तस्करी के नेटवर्क को प्रभावी ढंग से समाप्त करने के लिए आरोपी के पिछले और वर्तमान संबंधों की गहराई से जांच की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment