Monday, October 27, 2025
Home पंजाबअमृतसर Amritsar Airport पर DRI टीम की बड़ी कार्रवाई, दुबई से आए यात्रियों से बरामद किया करोड़ों का सोना

Amritsar Airport पर DRI टीम की बड़ी कार्रवाई, दुबई से आए यात्रियों से बरामद किया करोड़ों का सोना

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

अमृतसर: पंजाब के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार दुबई से अमृतसर आए दो यात्रियों के समान की जांच में DRI अमृतसर जोनल की टीम को सोना बरामद हुआ है। टीम के अनुसार जब्त किए गए सोने की कीमत लगभग एक करोड़ रुपए के आसपास है।

बताया जा रहा है कि दोनों यात्रियों ने अपनी कार्गो पैंट के अंदर उक्त सोना छुपाया हुआ था, जिसमें सोने की चैन, कड़े, हाथ में पहनने वाली अंगूठियां आदि सामान था। फिलहाल टीम मामले की जांच कर रही है। अब देखना यह होगा कि मामले की अगली जांच के बाद क्या खुलासा होगा।

बताते चलें कि इससे पहले भी अमृतसर एयरपोर्ट से करोड़ों रुपए के सोने की स्मगलिंग के मामले सामने आ चुके हैं। आमतौर पर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग का एयर इंटेलीजेंस विंग व अन्य स्टाफ ही सोना आदि जब्त करने की कार्रवाई करता है लेकिन DRI की इस कार्रवाई ने एक बार फिर से कस्टम विभाग की कारगुजारी पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं ।

You may also like

Leave a Comment