Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर डिप्टी कमिश्नर ने ‘आप दी सरकार, आप दे द्वार’ के अंतर्गत कैंप में लोगों की मुश्किलों का किया समाधान

डिप्टी कमिश्नर ने ‘आप दी सरकार, आप दे द्वार’ के अंतर्गत कैंप में लोगों की मुश्किलों का किया समाधान

लोगों को 1076 हैल्पलाईन द्वारा घर बैठे 43 सेवाओं का लाभ लेने का न्योता

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर /गोराया : पंजाब सरकार द्वारा “आप की सरकार ,आप के द्वार,” आने वाली सेवायों के तहत डिप्टी कमिश्नर डॉ हिमांशु अग्रवाल ने सरकारी स्कूल गोराया में लगे कैंप में लोगों की समस्यायों का समाधान किया।

कैंप के दौरान लोगों ने सीवरेज , सार्वजनिक शौचालय के जल्दी निर्माण के भी मुद्दे रखे गए। जिस पर मौके पर ही डिप्टी कमिश्नर ने सीवरेज बोर्ड और पब्लिक हैल्थ विभाग के अधिकारियों को काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। कैंप दौरान आवेदकों को पैंशन, श्रेणी और जाति सबंधित सर्टिफिकेट भी जारी किए गए।

डिप्टी कमिश्नर ने यह भी कहा कि लोग घर बैठे 1076 पर काल करके 43 प्रकार की सेवाओं का लाभ सकते है, जिससे उनके समय की बचत होगी।

इस दौरान आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता प्रिंसीपल प्रेम कुमार ने संबोधन करते हुए मुख्य मंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा गाँवों में लगाए जा रहे कैंपों का लोगों को अधिक से अधिक लाभ लेने का न्योता दिया।

कैंप दौरान लोगों ने राजस्व विभाग, पावरकाम, सामाजिक न्याय, कृषि, सहकारिता, सेहत विभाग, तहसील सबंधित सेवाएं प्राप्त की।

You may also like

Leave a Comment