दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : डिप्टी कमिश्नर डॉ हिमांशु अग्रवाल ने देर रात राहत केंद्रों का दौरा कर उनका जायजा लिया और बाढ़ राहत केंद्रों में रह रहे लोगों का हाल चाल पूछा और कहा कि घबराने की बात नहीं, उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और जालंधर जिला प्रशाशन हमेशा उनके साथ है।

जिला अधिकारी ने बाढ़ राहत कार्यों में जुटे कर्मचारियों का होंसला भी बढ़ाया और बाढ़ में हर स्थिति से निपटने के लिए पंजाब सरकार की वचनबद्धता को दोहराया। उन्होंने कर्मचारियों को पूरी लगन और मेहनत के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ की स्थिति में पहले से ही उचित प्रबंध होने चाहिए ,ताकि ज़रूरत पड़ने पर लोगों को पूरे समर्पण के साथ राहत पहुंचाई जा सके।

डिप्टी कमिश्नर डॉ हिमांशु अग्रवाल ने आगे कहा कि बाढ़ प्रवाभित इलाकों में रहने के लिए जिले में 54 राहत केंद्र बनाये गए हैं , जहाँ पर हर तरह की मेडिकल सुविधाओं के अलावा हर ज़रूरी सहायता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिनमें से 8 राहत केंद्र कार्यशील हैं ,जिनमें संवेदनशील इलाकों के निवासियों को एतिहात के तौर पर शिफ्ट किया गया है।
डिप्टी कमिश्नर डॉ हिमांशु अग्रवाल ने बताया , सोमवार देर शाम को रोपड़ से 1.14 लाख क्यूसिक पानी छोड़ा गया , जिससे सतलुज में पानी का स्तर बढ़ेगा। इसलिए एतिहात के तौर पर ज़रूरी कदम उठाना आवश्यक है। उन्होंने निचले , बाढ़ प्रवाभित लोगों से अपील की है , कि वह बाढ़ जैसी स्थिति से बचने के लिए नदी के किनारे जाने से बचें और ज़रुरत पड़ने पर ऊँचे स्थानों पर बने राहत केंद्रों में चले जाएँ। उन्होंने कहा कि बाढ़ से संबधित जानकारी और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0181 – 2240064 पर संपर्क करें।
इस मौके पर एस.डी.एम. शुभी आंगरा, डी.एस.पी. ओंकार सिंह बराड़, डी.आर. ओ. नवदीप सिंह भोगल और नोडल अधिकारी सचिव आर.टी.ए बलवीर राज सिंह आदि भी मौजूद थे।