Monday, February 24, 2025
Home जालंधर जालंधर : डीसी का सब-रजिस्ट्रार दफ्तर में औचक निरीक्षण, दी कड़ी चेतावनी

जालंधर : डीसी का सब-रजिस्ट्रार दफ्तर में औचक निरीक्षण, दी कड़ी चेतावनी

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने सब-रजिस्ट्रार दफ्तर में औचक निरिक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एसडीम 2 बलबीर सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान डीसी ने निर्देश दिए कि संपत्ति पंजीकरण के लिए आने वाले लोगों को कार्यालयों में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सम्पूर्ण पंजीकरण प्रक्रिया अब ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट आधारित प्रणाली के माध्यम से संचालित की जाती है, जिससे आवेदकों के लिए प्रतीक्षा समय कम हो गया है।

पंजीकरण सेवा को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से उपायुक्त ने इस प्रक्रिया के संबंध में फीडबैक प्राप्त करने के लिए लोगों से बातचीत भी की। उन्होंने अधिकारियों को पंजीकरण के लिए आने वाले लोगों के लिए पर्याप्त बैठने की व्यवस्था, पेयजल की उपलब्धता और सुविधाजनक प्रतीक्षा क्षेत्र बनाने के भी निर्देश दिए।

आगे डीसी ने जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अगर उन्हें रजिस्ट्रेशन के काम काज को लेकर कोई परेशानी आती है तो वह डीसी दफ्तर के साथ संपर्क कर सकते है।

You may also like

Leave a Comment