Monday, February 24, 2025
Home Uncategorized श्री गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर पर आयोजित शोभा यात्रा में DC ने लिया भाग

श्री गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर पर आयोजित शोभा यात्रा में DC ने लिया भाग

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने लोगों से समाज में आपसी भाईचारे को मजबूत करने तथा समतामूलक समाज बनाने के लिए गुरु रविदास जी के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।

इस दौरान डीसी ने बूटा मंडी स्थित सतगुरु रविदास धाम में श्री गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर पर आयोजित शोभायात्रा में भाग लेते हुए कहा कि श्री गुरु रविदास महाराज जी की शिक्षाएं आधुनिक समय में भी पूरी तरह प्रासंगिक हैं तथा उनका अनुसरण करके समानता के आदर्शों पर आधारित खुशहाली, शांति, भाईचारे और सद्भाव से परिपूर्ण समाज का निर्माण किया जा सकता है।

इस मौके पर आप के वरिष्ठ नेता दीपक बाली, राजविंदर कौर थियारा, पवन कुमार टीनू, अतिरिक्त उपायुक्त जसबीर सिंह ने श्रद्धालु की तरह जुलूस में भाग लिया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में 12 फरवरी को प्रकाश पर्व पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित कर रही है, जो श्री गुरु रविदास महाराज जी की शिक्षाओं में पंजाब सरकार की अटूट आस्था को दर्शाता है।

डीसी ने कहा कि वह बहुत भाग्यशाली हैं कि उन्हें इस पवित्र दिन पर सतगुरु रविदास धाम आने और शोभायात्रा में भाग लेने का अवसर मिला। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न संगठनों के मंच पर भी भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने प्रकाश पर्व को उचित एवं भव्य तरीके से मनाने के लिए प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराई तथा लोगों को प्रकाश उत्सव की बधाई भी दी।

You may also like

Leave a Comment