Saturday, November 23, 2024
Home जालंधर DC ने क्लस्टर व नोडल अधिकारियों को शाम तक फील्ड में मौजूद रहने के निर्देश दिए

DC ने क्लस्टर व नोडल अधिकारियों को शाम तक फील्ड में मौजूद रहने के निर्देश दिए

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए अधिक सतर्कता के निर्देश

जालंधर : डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने आज जिले में फसल अवशेष जलाने की घटनाओं का जायजा लेते हुए सभी क्लस्टर एवं नोडल अधिकारियों को शाम तक अपने अलॉट क्षेत्रों में उपस्थित रहने के निर्देश दिए ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
डिप्टी कमिश्नर ने यहां जिला प्रशासकीय कप्लेक्स में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) मेजर डा. अमित महाजन, समूह एसडीएम, कृषि विभाग और पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि आने वाले कुछ दिन बहुत महत्वपूर्ण है और कड़ी निगरानी से आग लगाने की घटनाओं को कंट्रोल किया सकता है। उन्होंने पराली जलाने के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए सभी क्लस्टर एवं नोडल अधिकारियों को फील्ड में अधिक निगरानी रखने के निर्देश दिए।
डॉ अग्रवाल ने अधिकारियों से कहा कि अगर आग लगने की कोई घटना सामने आती है तो तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डिप्टी कमिश्नर ने सभी उपमंडल मैजिस्ट्रेट को अपने-अपने क्षेत्र में क्लस्टर एवं नोडल अधिकारियों की गतिविधियों पर नजर रखने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि उनकी सब डीवीजन से संबंधित क्लस्टर एवं नोडल अधिकारी फील्ड में मौजूद रहें ताकि फसल अवशेष जलाने की घटनाएं न हों।
इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को फसल अवशेषों के उचित प्रबंधन के लिए किसानों को प्रेरित करने तथा इस संबंध में पूर्ण सहयोग देने को कहा।
इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सहकारिता विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment