Monday, February 24, 2025
Home जालंधर मोहल्ले में काम करने गए निगम कर्मचारियों का इलाके के लोगों के साथ विवाद, भारी हंगामा

मोहल्ले में काम करने गए निगम कर्मचारियों का इलाके के लोगों के साथ विवाद, भारी हंगामा

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : किशनपुरा के नजदीक गुरु रामदास नगर में उस समय हंगामा देखने को मिला जहां नगर निगम के जेई और उनकी टीम पर इलाकानिवासी ने हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मोहल्ले में काफी देर से सीवरेज जाम की समस्या थी, जिसको ठीक करने के लिए निगम कर्मचारी मौके पर आये हुए थे। इस दौरान नगर निगम की गाड़ी पीछे करने को लेकर इलाके में रहने वाले बाप-बेटे के साथ विवाद हो गया। आपस में विवाद इतना बढ़ गया की युवकों द्वारा जेई पर हमला कर दिया गया।

मामले की जानकारी देते हुए नगर निगम के कर्मचारियों ने कहा कि 74 नं वार्ड में वह टीम के साथ काम करवा रहे थे। इस दौरान बाप-बेटे ने उस पर, ड्राइवर और अन्य कर्मी पर हमला कर दिया। घटना के दौरान मौके पर दातर, कड़ा सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। आगे उन्होंने बताया कि बाप-बेटे ने गाड़ी की हवा निकालने की धमकी देते हुए हाथापाई की। दोनों के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाए, नहीं तो आगे से इलाके में कोई भी कर्मी काम नहीं करेंगा।

विवाद बढ़ता देख मौके पर नार्थ एसीपी ऋषभ भोला पहुंचे। उन्होंने किसी तरह से मामले को शांत करवाया। आगे उन्होने कहा कि लिखित में शिकायत ले ली गई है। जिस के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पार्षद राजेश ठाकुर ने कहा कि वह इलाके में सीवरेज की समस्या को लेकर जेई के साथ काम करवा रहे थे। पार्षद ने कहा कि वह बाल किशन बाली के साथ किसी काम के सिलसिले से गए थे तो पीछे से जेई पर हमला कर दिया गया। पार्षद ने कहा कि वह नगर निगम के कर्मियों के साथ खड़े है और इस मामले में बनती कार्रवाई करवाई जाएगी।

You may also like

Leave a Comment