Monday, February 24, 2025
Home जालंधर जालंधर : अमेरिका से भारतीयों की वापसी को लेकर कांग्रेस कमेटी ने किया पुतला फूँक प्रदर्शन, बोले-ट्रंप से मोदी की दोस्ती भारतीयों पर पड़ी भारी

जालंधर : अमेरिका से भारतीयों की वापसी को लेकर कांग्रेस कमेटी ने किया पुतला फूँक प्रदर्शन, बोले-ट्रंप से मोदी की दोस्ती भारतीयों पर पड़ी भारी

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

(सतपाल शर्मा) अमेरिका से भारतीयों की वापसी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी के खिलाफ पुतला फूँक प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेस के नेता मौजूद हुए। प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी की गई।

राजिंदर बेरी ने कहा कि ट्रंप और मोदी की दोस्ती भारत के नागरिकों पर भारी पड़ी है, जिस तरह से लोग करोड़ों रुपये लगाकर अमेरिका गए, लेकिन ट्रंप सरकार द्वारा भारत के लोगों को हथकड़ी लगाकर और बेड़ियों में जकड़कर भारत लाया गया है, यह बेहद शर्मनाक घटना है। ट्रंप और मोदी के समझौते के मुताबिक मोदी सरकार को भारत सरकार के पास जाकर इन लोगों को लाना चाहिए था। भारत के लोगों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया है, वह बिल्कुल भी बर्दाश्त करने योग्य नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि यह जो घटना घटी है यह पूरे देश के लिए बहुत ही शर्मनाक घटना है, कांग्रेस पार्टी इस घटना की निंदा करती है।

इस मौके पर अवतार सिंह जूनियर बावा हेनरी विधायक, सुरिंदर कौर प्रभारी जालंधर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र, राजेश जिंदल टोनू, दीपक शर्मा मोना, रणदीप सिंह लक्की संधू अध्यक्ष यूथ कांग्रेस, अरुण रतन, मनमोहन सिंह बिल्ला, भगत बिशन दास, सुखविंदर कुमार, मनदीप जस्सल, जगदीश कुमार दकोहा, डॉ. जसलीन सेठी, परमजोत सिंह शेरी चड्ढा, हरपाल मिंटू, सुनील शर्मा, सुभाष चंद्र ढल्ल, अनमोल कालिया, प्रताप सिंह, करण वर्मा, अश्विनी जंगराल, देविंदर शर्मा बॉबी, रवि बग्गा, राहुल धीर, अशोक खन्ना, गौतम खोसला, कपिल, सोमराज सोमी, आतम प्रकाश पाशी, हरजोध सिंह, करण सुमन, अश्विनी शर्मा, तिलक राज चोहकन, सुधीर घुग्गी, अमरजीत, विकास संगर, देव ब्रह्म सहोता, सूरज प्रकाश लाडी, अशोक हंस, ईश्वर सोनकर, लक्की बस्ती मिट्ठू, अक्षवंत खोसला सहित अन्य साथी मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment