Home क्राईम कमिश्नरेट पुलिस ने कई अपराधों में शामिल दो लुटेरों को किया गिरफ्तार

कमिश्नरेट पुलिस ने कई अपराधों में शामिल दो लुटेरों को किया गिरफ्तार

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने लूट और चोरी की वारदातों में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पूजा महंत निवासी गली नंबर 12, राजन नगर, बस्ती बावा खेल, जालंधर के बयानों पर थाना बस्ती बावा खेल, जालंधर में 304(2),3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आगे उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने बताया था कि तीन युवक मोटरसाइकिल पर उसके घर के बाहर आए और उसका पर्स छीन लिया। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों की पहचान जसप्रीत सिंह उर्फ ​​जस्सी पुत्र इंद्रजीत सिंह तथा सूरज पुत्र लखवीर सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस ने खुफिया जानकारी और तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से एक मोटरसाइकिल, एक रेडमी मोबाइल फोन, एक जोड़ी सोने की बालियां, नकली चूड़ियां, चांदी की अंगूठियां और एक बिच्छू बरामद किया है।

You may also like

Leave a Comment