दोआबा न्यूजलाइन

पंजाब : भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल को लेकर पंजाब मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान ने ऐलान किया है कि पंजाब में अभी भी ब्लैकआउट जारी रहेगा। मान ने कहा कि पंजाब में अभी ब्लैकआउट जारी रहेगा, क्योंकि पाकिस्तान पर हम अभी भी यकीन नहीं कर सकते। पंजाब ने पहले भी संत्रास झेला है और अब किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी। पंजाब को लेकर हम लगातार एक्टिव है। पाकिस्तान के स्वभाव से सभी वाकिफ हैं। पंजाबी हमेशा अग्रिम मोर्चे पर रहेंगे। सूबे को लेकर जो भी तैयारियां और रणनीति तैयार की गई है, उसे हम वैसे ही बरकरार रखेंगे।
उन्होंने कहा कि सीजफायर को लेकर भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बातचीत की गई हो, लेकिन हमारी तरफ से कोई ढील नहीं होगी। हमारी तरफ से मॉक ड्रिल सहित ब्लैकआउट जारी रहेगा। बॉर्डर सटे इलाको में लगातार ही सुरक्षा बल और पुलिस फ़ोर्स एक्टिव है। सरकार हर तरह के समय में अपनी जनता के साथ है। पंजाब का बुरा करने वालो को हम छोड़ेगे नहीं। इसीलिए पंजाब वासियों से अपील है कि वह किसी भी तरह घबराएं नहीं।