लोगों को एक ही छत के नीचे मिलेंगी प्रशासनिक व पुलिस सेवाएं: CM मान
दोआबा न्यूजलाईन
दिड़बा: संगरूर के दिड़बा में आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 10.80 करोड़ रुपये की लागत से बने पहले सब-डिवीजन कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। इस मल्टी कॉम्प्लेक्स में एसडीएम कार्यालय डीएसपी कार्यालय तहसीलदार कार्यालय फर्द केंद्र तहसील कार्यालय और बीडीपीओ कार्यालय हैं। सीएम मान ने कहा की अब इस इलाके के लोगों को एक ही छत के नीचे सभी प्रशासनिक और पुलिस सेवाएं मिलेंगी। उद्घाटन समागम दौरान वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा, हलका संगरूर से विधायक नरिंदर कौर भराज भी सीएम मान के साथ मौजूद रहे । बता दें कि दिड़बा वित्तमंत्री हरपाल चीमा का विधानसभा हलका है।
इस दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब की जनता को बेहतर प्रशासनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए बढ़िया ढांचा प्रदान किया जा रहा है। अब इलाके के लोगों को एक ही छत के नीचे सभी सेवाएं मिलेगी, जबकि पहले अलग-अलग दफ्तरों में कामकाज के लिए भटकना पड़ता था, जिससे लोगों के समय की बर्बादी हो रही है। यह प्रबंध पूरे पंजाब में किए जा रहे हैं। सीएम मान ने कहा कि पंजाब भर ऐसी शानदार इमारतें बनाई जा रही है।
वहीं विपक्षी पार्टियों और पुरानी सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा पिछली सरकारें लाल ईंट वली इमारतें बनवाते थे जो हर व्यक्ति को भयभीत करती थी, लेकिन अब शीशें जैसे शानदार इमारतें बनाई जा रही है, जो लोगों को आकर्षक लगती हैं। उन्होंने कहा कि अगले बीस-पचास वर्ष तक ये इमारतें लोगों को सेवा प्रदान करेंगे। मान ने कहा कि वह खुद इमारतें के नक्शे देखते है, जिसमें लोगों की सेवा के लिए पर्किंग सुविधा, पीने के पानी की सुविधा, बैठने की व्यवस्था की जाती है।
वहीं उन्होंने कहा कि चीमा मंडी में भी कॉम्प्लेक्स में एसडीएम कार्यालय, डीएसपी कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय, फर्द केंद्र, तहसील कार्यालय, बीडीपीओ कार्यालयों का निर्माण किया गया है। मान ने कहा कि दिड़बा के सब तहसील कॉम्प्लेक्स एस्टीमेट से डेढ़ करोड़ रुपये कम में इमारत तैयार की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि आप सरकार कि जगह अगर पिछली सरकारें होतीं तो सरे पैसे खा जाते व यही इमारत बीस से पच्चीस करोड़ में बनकर तैयार होती, लेकिन अब यह इमारत 10.80 करोड़ में बनकर तैयार हुई है। इस वर्ष की शुरूआत में इस कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य आरंभ किया गया था और अब काम्प्लेक्स का उद्धघाटन भी हो गया।