दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर: शहर के श्री दुर्गा दास स्पेशल स्कूल, कोर्ट बाजार बस्ती शेख के स्पेशल बच्चों द्वारा बनाए गए दिवाली के दीये और सजावट के सामान की आज एचएमवी कॉलेज में प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया के सीईओ समर्थ शर्मा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने बच्चों द्वारा बनाए सामान को खूब पसंद किया।



वहीं प्रदर्शनी में आकर लोगों ने इन स्पेशल बच्चों के द्वारा बनाई गई वस्तुएं खरीदकर उनको खूब प्रोत्साहित किया। स्कूल स्टाफ ने बताया कि श्री दुर्गा दास स्कूल की प्रर्दशनी बीते दिन मॉडल टाउन के कैंपस शोरूम के बाहर लगाई गई थी, जहां प्रदर्शनी में आकर कल भी लोगों ने स्पेशल बच्चों द्वारा बनाए गए सामान को खूब सराहा था।




इस प्रदर्शनी के संबंध में जानकारी देते हुए स्कूल के ट्रस्टी कपिल गुप्ता ने बताया कि हमारे स्कूल के स्पेशल बच्चों ने अपनी मेहनत के बल पर दिवाली के दिए और तोरण आदि सजावट का सामान बनाया। यह प्रदर्शनी स्कूल के ट्रस्टी कपिल गुप्ता, मुकुंद राय गुप्ता और स्कूल की प्रिंसिपल पूनम शर्मा के भरपूर प्रोत्साहन का ही प्रणाम है।



