Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर जालंधर : बर्लटन पार्क में जल्द सजेगी पटाखा मार्केट, 133 में से 20 कारोबारियों के निकले ड्रॉ

जालंधर : बर्लटन पार्क में जल्द सजेगी पटाखा मार्केट, 133 में से 20 कारोबारियों के निकले ड्रॉ

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : बल्टन पार्क में पटाखा मार्केट सजाने के लिए वीरवार को रेड क्रॉस भवन में पटाखा मार्केट के लिए ड्रॉ निकाले गए। पटाखा बेचने के लिए 133 कारोबारियों ने लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। प्रशासन ने 4 आवेदनों को रद्द कर दिया गया। वहीं इस दौरान 129 कारोबारियों को ड्रॉ प्रक्रिया में शामिल किया गया। जिसमें से 20 कारोबारियों के ड्रॉ निकाले गए है। लेकिन अब पटाखा मार्केट बनाने के लिए निगम से मंजूरी लेनी बाकी है।

इन कारोबारियों के निकले ड्रॉ
राकेश कुमार, अमित कपूर, दीपक सेखड़ी, केशव खेड़ा, राजेश कुमार जैन, संदीप कुमार जैन, अमित भाटिया, मोहित दुग्गल, राकेश गुप्ता, संजीव बाहरी, मनोज कुमार, अमित गुंबर, विंशु कपूर, कपिल खुराना, मेहुल शर्मा, ऋषभ वर्मा, योगेश गोयल, हर्षित मेहता, अमन मेहता और समीर सुरी इन सभी के नाम निकले है।

You may also like

Leave a Comment