दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: महानगर में आए दिन चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार आज यानि वीरवार की सुबह जालंधर के भार्गव नगर मैन मार्किट में विजय ज्वेलर की दुकान पर करीब 10:50 पर 3 लुटेरों ने धावा बोल दिया। इस दौरान लूटेरे दुकानदार को गनपॉइंट पर लेकर लाखों नकदी और गहने लूट कर फरार हो गए। वहीं इस घटना के बाद से मार्किट के दुकानदार दहशत में हैं।




वहीं घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर संबंधित थाने की पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई। वहीं फॉरेंसिक टीमें भी मौके पर पहुंची हुई हैं। हालांकि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस का कहना है कि दुकान और आसपास के कैमरे खंगाले जा रहे हैं और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



वहीं दुकान के मालिक का कहना था कि आज सुबह जब वह और उनका बेटा दुकान पर आए। तभी थोड़ी देर बाद 3 हथियारबंद लुटेरे दुकान में घुसे और उन्हें गन पॉइंट पर लेकर लाखों कि नकदी और लाखों की ज्यूलरी लूट कर सरेआम फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लुटेरों ने दुकान में घुसते ही तेजधार हथियारों से शीशे तोड़े और फिर ज्यूलर को गन पॉइंट पर लेकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।



