Home पंजाबअमृतसर बड़ी खबर: श्री अकाल तख़्त ने CM मान को किया तलब, जानें वजह

बड़ी खबर: श्री अकाल तख़्त ने CM मान को किया तलब, जानें वजह

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

अमृतसर: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार गोलक बयान को लेकर अकाल तख्त ने सीएम मान को 15 जनवरी को तलब किया है। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने गोलक से जुड़े एक मामले में दिए गए बयान को लेकर मुख्यमंत्री को तलब किया है। अब सीएम मान को 15 जनवरी को श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेश होना होगा और इस मामले में अपना पक्ष रखना होगा।

अब अकाल तख्त साहिब द्वारा मुख्यमंत्री को तलब किया गया है। जिसके चलते श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने मुख्यमंत्री को अपना पक्ष स्पष्ट करने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब में उपस्थित होने के आदेश दिए हैं।

बताते चलें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और अकाली दल पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया था कि ये संस्थाएं अपने गलत कामों को छिपाने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब और पंथ को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रही हैं। यह बयान सीएम मान ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 328 लापता स्वरूपों के मामले को लेकर दिया था।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि राज्य सरकार ने अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए इस मामले में एफआईआर दर्ज की है, साथ ही जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है।


 

 

 

 

You may also like

Leave a Comment