

दोआबा न्यूज़लाइन

लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में फिर एक बार कोर्ट कॉम्प्लेक्स में बम होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स में एक ई मेल के जरिए बम होने की सूचना मिली है। बम की खबर फैलते ही अदालत परिसर में अचानक हड़कंप मच गया। बम की सूचना मिलने के बाद अदालत परिसर में मौजूद वकीलों, कर्मचारियों और वहां आए लोगों में अफरा-तफरी फैल गई।
वहीं कोर्ट परिसर में बम की सूचना मिलने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आ गईं। कोर्ट परिसर में तुरंत पुलिस के आला अधिकारी, डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुँच गए। जिसके बाद पुलिस ने पुलिस ने पूरे कोर्ट कॉम्प्लेक्स को चारों तरफ से घेर लिया और चेकिंग शुरू कर दी।

वहीं देखते ही देखते पूरा कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर तुरंत कोर्ट रूम्स और वकीलों के चैंबर्स को खाली करवा दिया और परिसर में मौजूद हर वस्तु और पार्किंग में खड़े वाहनों की गहनता से जांच की गई। प्राथमिक जांच में कोर्ट परिसर से कुछ भी संदिग्ध मिलने की सूचना नहीं हैं लेकिन फिर भी सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता बरत रही हैं।

बताते चलें कि यह कोई पहली बार नहीं हुआ है कि लुधियाना कोर्ट को बम थ्रेट मिली है। इससे पहले भी लुधियाना कोर्ट परिसर में बम होने की सूचना मिली थी।

