दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: जालंधर भार्गव कैम्प ज्वैलर लूट मामले में एक बड़ी अपडेट सामने आई है। जालंधर के विजय ज्वैलर की शॉप पर लूट मामले में तीनों आरोपियों की तस्वीरें सामने आई है। बताया जा रहा है कि लूट के बाद तीनों आरोपियों ने अपने कपड़े और बैग बदले और पैदल ही बाहर निकल गए। यह पूरी घटना पास के एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें तीनों आरोपी कपड़े और बैग बदले दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपियों की पहचान हो गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
 
 


वहीं पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान कुशल, करण और गगन के रूप में हुई है और तीनों युवक भार्गव कैंप के ही रहने वाले हैं। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस टीमें लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। सूत्रों से यह भी खबर सामने आ रही है कि लूट मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आज पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरा मामले की जानकारी दे सकती है।



वहीं इस केस में खबर यह भी सामने आई है कि इस पूरी लूट की घटना को ट्रैस पुलिस ने नहीं बल्कि भार्गव इलाके के लोगों ने किया है। दरअसल लूट की वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने देखा की वीडियो में दिख रहे आरोपी भार्गव कैंप अड्डे में घूम रहे हैं और उन्होंने वहां अपने कपडे और बैग बदला और पैदल ही बहार निकल गए, जिसकी जानकारी लोगों ने पीड़ित दुकानदार को दी। पुलिस फिलहाल यह पता लगाने में जुटी है कि तीनों आरोपी कैंप से बाहर निकलने के बाद कहां गए।
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि तीनों आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। जिसमें मुख्य आरोपी करण पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है और वह 4 साल जेल की सज़ा काटकर बेल पर बाहर आया हुआ है। वहीं दूसरा आरोपी गगन शराब तस्करी में जेल जा चुका है, जबकि कुशल का भी रिकॉर्ड जांचा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी और इस घटना के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा किया जाएगा।
भार्गव नगर में ज्वेलर की दुकान पर चोरों का धावा, गनपॉइंट पर नकदी और गहने ले हुए फरार
महानगर में आए दिन चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार आज यानि वीरवार की सुबह जालंधर के भार्गव नगर मैन मार्किट में विजय ज्वेलर की दुकान पर करीब 10:50 पर 3 लुटेरों ने धावा बोल दिया। इस दौरान लूटेरे दुकानदार को गनपॉइंट पर लेकर लाखों नकदी और गहने लूट कर फरार हो गए। वहीं इस घटना के बाद से मार्किट के दुकानदार दहशत में हैं।

वहीं घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर संबंधित थाने की पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई। वहीं फॉरेंसिक टीमें भी मौके पर पहुंची हुई हैं। हालांकि यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस का कहना है कि दुकान और आसपास के कैमरे खंगाले जा रहे हैं और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वहीं दुकान के मालिक का कहना था कि आज सुबह जब वह और उनका बेटा दुकान पर आए। तभी थोड़ी देर बाद 3 हथियारबंद लुटेरे दुकान में घुसे और उन्हें गन पॉइंट पर लेकर लाखों कि नकदी और लाखों की ज्यूलरी लूट कर सरेआम फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लुटेरों ने दुकान में घुसते ही तेजधार हथियारों से शीशे तोड़े और फिर ज्यूलर को गन पॉइंट पर लेकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।



 
			         
			        
