Thursday, September 18, 2025
Home पंजाब फिरोजपुर मंडल की बड़ी कामयाबी, टिकट चेकिंग स्टाफ ने फरवरी में इकठ्ठा किया 2.39 करोड़ रुपए का राजस्व

फिरोजपुर मंडल की बड़ी कामयाबी, टिकट चेकिंग स्टाफ ने फरवरी में इकठ्ठा किया 2.39 करोड़ रुपए का राजस्व

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

फिरोजपुर: मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा सभी वास्तविक रेल उपयोगकर्ताओं को आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए टिकट रहित और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए ट्रेनों में गहन टिकट जांच की जाती है। इस बार फरवरी महीने में मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ एवं मुख्य टिकट निरीक्षकों द्वारा ट्रेनों में टिकट चेकिंग के दौरान कुल 24654 रेलयात्री बिना टिकट अथवा अनियमित यात्रा करते हुए पाए गए एवं उनसे जुर्माने के तौर पर कुल ₹2.39 करोड़ रूपये का राजस्व वसूल किया गया।

टिकट चेकिंग द्वारा इकट्ठे हुए ₹2.39 करोड़ रूपये के राजस्व से फिरोजपुर मंडल की आय में वृद्धि हुई है जो कि टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा किया गया सराहनीय कार्य है। रेलवे अधिकारियों ने भी ट्रेनों में यात्रियों के अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए लगातार सरप्राइज टिकट चेकिंग अभियान भी चलाए, जिसमें यात्रियों को उचित टिकट लेकर ट्रेन में सफ़र करने की सलाह दी गई।

मंडल के रेलवे स्टेशनों को साफ़-सुथरा बनाए रखने तथा आम जनता को स्टेशनों पर गंदगी फैलाने से रोकने एवं उनको साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए मंडल के मुख्य स्टेशनों पर नियमित जाँच की जाती है। इसके फलस्वरूप जनवरी माह में 325 यात्रियों को स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के कारण (एंटी लिटरिंग एक्ट) उनसे ₹55800 वसूल किए गए।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू ने बताया कि फिरोजपुर मंडल में टिकट चेकिंग अभियान जारी रहेंगे। टिकट चेकिंग का मुख्य उद्देश्य रेलवे टिकटों की बिक्री में सुधार और कोई भी यात्री बिना टिकट लेकर यात्रा न करें अर्थात् फिरोजपुर मंडल में शून्य टिकट रहित यात्रा का लक्ष्य रखा गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि फिरोजपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा रेल राजस्व में बढ़ोतरी के साथ-साथ यात्रियों की मदद कर सामाजिक कर्त्तव्य भी निभाते हैं, सराहनीय कार्य करने वाले रेल कर्मचारियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए समय-समय पर प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर उनको सम्मानित किया जाता हैं।

You may also like

Leave a Comment