Friday, September 5, 2025
Home पंजाब फिरोजपुर मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर चलाया गया स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता अभियान

फिरोजपुर मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर चलाया गया स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता अभियान

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

फिरोजपुर: स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 के अंतर्गत चल रहे स्वच्छता अभियान के दौरान आज यानि 13 अगस्त को फिरोजपुर मंडल में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस अवसर पर फिरोजपुर कैंट, लुधियाना, अमृतसर, जालंधर सिटी, जालंधर कैंट, ढंडारी कलां, फगवाड़ा और कार्यालयों में होर्डिंग, बैनर, स्टीकर एवं पोस्टर लगाए गए, जिनका उद्देश्य कर्मचारियों एवं यात्रियों को स्वच्छता बनाए रखने और पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।

इसके अतिरिक्त स्वच्छता अभियान में पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के स्वच्छता कर्मियों को नामित किया जाएगा, जिनको स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि यह स्वच्छता अभियान स्वच्छ और हरित वातावरण के निर्माण की दिशा में एक सार्थक कदम है।

You may also like

Leave a Comment