शहर में चोरी संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध: CP स्वप्न शर्मा
दोआबा न्यूज़लाईन
जालंधर: चोरी से संबंधित मामलों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने कई साइकिल चोरी मामलों में शामिल होने वाले रंजीत एन्क्लेव दीप नगर निवासी सफी पुत्र राज कुमार को दशहरा मैदान के निकट से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस टीम को चोरी की 7 साइकिलें बरामद हुई हैं, जिनमें हीरो स्प्रिंट, मोटोरेस, सनक्रॉस, ग्लोबेट ग्रांडे, न्यूट्रॉन और हरक्यूलिस जैसे ब्रांडों की साइकिलें शामिल हैं।
वहीं इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि सफी की गतिविधियों के बारे में सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। उन्होंने आगे बताया कि यह मामला एफआईआर नंबर 16, दिनांक 13.2.2025 के तहत पुलिस स्टेशन कैंट, जालंधर में दर्ज किया गया है, जिसमें धारा 303 (2), 317 (2), और 111 शामिल हैं।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि सफी एक दोहरा अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं: एफआईआर नंबर 31 दिनांक 1 अप्रैल, 2022 को धारा 380, 454 और 411 आईपीसी के तहत और एफआईआर नंबर 88 दिनांक 29 अगस्त, 2023 को धारा 457, 380 और 411 आईपीसी के तहत, दोनों मामले पुलिस स्टेशन कैंट जालंधर में दर्ज हैं। वहीं गिरफ्तार अपराधी इस समय पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए यह भी बताया कि चोरी की वारदातों को समाप्त करने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस विभाग की प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया है। वहीं इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों से सतर्क रहने तथा संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत पुलिस को सूचना देने का भी आग्रह किया।