Tuesday, August 26, 2025
Home देश नवाबों की नगरी लखनऊ में एस्ट्रोनॉट शुभांशु का भव्य स्वागत, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे

नवाबों की नगरी लखनऊ में एस्ट्रोनॉट शुभांशु का भव्य स्वागत, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

लखनऊ: अंतरिक्ष यात्रा से लौटने के बाद पहली बार पहली बार एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला अपनी पत्नी कामना और 6 साल के बेटे किआश के साथ अपने होम टाउन नवाबों की नगरी लखनऊ पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पहुँचने पर शुभांशु का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उनका परिवार भी वहां मौजूद था। उन्हें रिसीव करने के लिए खुद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहुंचे। जबकि इस दौरान शुभांशु का स्वागत करने और उनकी एक झलक पाने के लिए हजारों लोग तिरंगा लेकर एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। पूरा एयरपोर्ट ढोल-नगाड़ों की थाप और भारत माता की जयकार से गूंजता रहा।

जानकारी के अनुसार शुभांशु को एयरपोर्ट से पहले थार द्वारा जीप से 10 किमी ले जाया गया और फिर वहां से वे रथ में सवार होकर रोड शो करते हुए अपने बचपन के स्कूल सिटी मॉन्टेसरी स्कूल पहुंचे। इस दौरान जगह-जगह उनके स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किये गए। स्कूल में वेलकम के दौरान शुभांशु के पास स्टेज पर शुभांशु की मां और बहन को बुलाया गया। बताया यह भी जा रहा है कि आज दोपहर शुभांशु सीएम योगी से भी मिलेंगे। यूपी सरकार ने लोकभवन में उनके सम्मान में कार्यक्रम रखा है।

बताते चलें कि शुभांशु शुक्ला Axiom-4 मिशन के तहत 20 दिन तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर रहने के बाद 15 जुलाई 2025 को धरती पर लौटे थे। इसके बाद 17 अगस्त को भारत पहुंचे थे। जिसके अगले दिन 18 अगस्त को उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की थी।
आज करीब 18 महीने बाद वह अपने शहर पहुंचे हैं। उनके पिता शंभु दयाल और मां आशा शुक्ला यहीं रहते हैं।

You may also like

Leave a Comment