Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर दिव्यांगजनों के कल्याण के क्षेत्र में योगदान देने वालों से पुरस्कारों के लिए आवेदन की मांग

दिव्यांगजनों के कल्याण के क्षेत्र में योगदान देने वालों से पुरस्कारों के लिए आवेदन की मांग

by Doaba News Line

जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी के दफ्तर में 30 अक्तूबर तक जमा करवाए जाए आवेदन पत्र : डिप्टी कमिश्नर

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : Applications for awards are sought from those who have contributed in the field of welfare of persons with disabilities. डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने आज जानकारी सांझा करते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा स्टेट अवार्ड टू दि फिजीकली हैंडीकैप्ड योजना के तहत राज्य स्तरीय पुरस्कार देने के लिए आवेदकों से आवेदन मांगे गए है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक वर्ष दिव्यांग व्यक्तियों के कल्याण के क्षेत्र में सराहनीय उपलब्धियां दर्ज करने वाले दिव्यांग व्यक्तियों, कर्मचारियों, खिलाड़ियों एवं संस्थाओं को राज्य स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है।

डा. अग्रवाल ने आगे कहा कि कोई भी योग्य आवेदक पूर्ण तौर पर प्राफार्में 30 अक्तूबर 2024 तक जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी के दफ्तर में जमा कर सकता है। उन्होंने कहा कि आवेदनों पर विचार के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। अधूरे एंव नियत तिथि के बाद प्राप्त प्रपत्रों पर समिति द्वारा विचार नहीं किया जाएगा।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी डा. मनजिंदर सिंह ने कहा कि इस संबंध में निर्धारित फॉर्म उनके स्थानीय जिला प्रशासकीय परिसर (डीसी दफ्तर) स्थित दफ्तर से प्राप्त किए जा सकते है।

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत चार श्रेणियों में पुरस्कार दिए जाने हैं, जिनमें बैस्ट इम्पलाय या सैल्फ इम्पलाईड विद डिस्एबिलिटी के लिए , अवार्ड फार बैस्ट एम्पलायर एंड इंस्टीटयूशन और अवार्ड फार बैस्ट स्पोर्टस पर्सन शामिल है।

You may also like

Leave a Comment