Wednesday, March 26, 2025
Home जालंधर जालंधर कैंट में नौजवान के सुसाइड मामले को लेकर BJP प्रतिनिधिमंडल ने CP को सौंपा ज्ञापन

जालंधर कैंट में नौजवान के सुसाइड मामले को लेकर BJP प्रतिनिधिमंडल ने CP को सौंपा ज्ञापन

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

परिवार को इंसाफ देने की लगाई गुहार

जालंधर (पूजा/सलोनी) जालंधर कैंट में नौजवान के सुसाइड मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी की जालंधर लीडरशिप ने पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर से मुलाक़ात की। इस मौके पर सीपी को इस मामले में सख़्त कार्रवाई करने के लिए मांगपत्र सौंपा गया।

इस दौरान सुशील शर्मा ने कहा कि जालन्धर कैंट सुसाईड में पुलिस की मिलीभगत जगजाहिर हो चुकी है और उनकी धक्केशाही एवं भ्रष्टाचार से दुखी होकर आत्महत्या करने वाले युवक का परिवार अब इंसाफ के लिए भटक रहा है।इस मामले में गुनाहगारों को सख्त सजा दी जाएं ताकि समाज और पूरे प्रदेश में यह संदेश जाएं कि अपराधी कोई भी हो, कानून की नजर में सब एक बराबर है। उन्होंने कहा कि अगर परिवार को इंसाफ न मिला तो सभी जालंधरवासी आने वाले समय में एकजुट होकर सरकार के खिलाफ़ जन आंदोलन करेंगे। जिसका पूरा जिम्मेवार जालंधर पुलिस प्रशासन होगा।

वहीं शीतल अंगुराल ने कहा कि युद्ध नशे विरुद्ध की वसूली अभियान बनाने वाले पुलिस वालों पर कार्रवाई कौन करेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब को नशामुक्त बनाने में हम इस मुहिम का समर्थन करते है मगर इसकी आड़ में भ्रष्टाचार करने वाले मुहिम को ग्रहण लगा रहे है। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि ऐसे गुंडा पुलिस मुलाजिमों पर एक्शन न हुआ तो इसका सीधा मतलब है कि मान सरकार के वायदे और दावे खोखले साबित हो जाएंगे और लोगों का नशामुक्त और भ्रष्टाचार पंजाब का सपना मिट्टी में मिल जायेगा। किसी भी कीमत पर दलित वाल्मीकि समाज के नौजवान की आत्महत्या मामले में धक्केशाही बर्दाश्त नही होगी। इसके लिए इस मामले मे अगर जल्द पुलिस अधिकारियों पर मामला दर्ज ना हुआ तो पंजाब के डी.जी.पी, गवर्नर सहित राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग तक मामला उठाया जायेगा।

इस मौके पर पूर्व विधायक शीतल अंगुराल और सरबजीत मक्कड, अमरजीत सिंह अमरी, जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की, अमरजीत सिंह गोल्डी, जिला भाजपा मीडिया इंचार्ज तरुण कुमार, कैंट विधानसभा के वार्ड नंबर 19 से काउंसलर कंवर सरताज, अमरजीत सिंह अमरी मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment