Monday, February 24, 2025
Home पंजाबअमृतसर अमृतसर पुलिस की बड़ी कामयाबी, 30 किलो हेरोइन के साथ 1 व्यक्ति गिरफ्तार

अमृतसर पुलिस की बड़ी कामयाबी, 30 किलो हेरोइन के साथ 1 व्यक्ति गिरफ्तार

by Doaba News Line

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भेजी गई हेरोइन

दोआबा न्यूज़लाईन

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए इस साल की अब तक की हीरोइन की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने पाकिस्तान से आ रही करीब 30 किलो हेरोइन अमृतसर के घोरिंडा थाना क्षेत्र से बरामद की है। इस बात की जानकारी पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने दी है।

बताया जा रहा है कि हेरोइन की यह खेप पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए घोरिंडा थाना क्षेत्र में फेंकी गई थी। अमृतसर ग्रामीण पुलिस की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर उक्त क्षेत्र से हेरोइन की खेप बरामद की है। मौके से उन्होंने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

इस बात की पुष्टि पंजाब के DGP गौरव यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर की है। पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सीमा पार से तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में उन्होंने मौके से एक ड्रग तस्कर को 30 किलो हेरोइन और एक कार के साथ गिरफ्तार किया है।

डीजीपी ने ओर अधिक जानकारी सांझा करते हुए यह भी कहा कि गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह बड़े पैमाने पर हेरोइन की तस्करी में शामिल था। उसे हाल ही में सीमा पार ड्रोन के जरिए तस्करी की गई हेरोइन की एक बड़ी खेप मिली थी। वहीं इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना घरिंडा में NDPS एक्ट के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें एक आरोपी का नाम लिखा गया और बाकियों को अज्ञात में रखा गया है।

बताया जा रहा है कि पुलिस अब इस मामले में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर उसके साथियों के बारे में पता करेगी। क्योंकि शक है कि इस केस में और आरोपी भी शामिल हो सकते हैं। क्योंकि इतनी बड़ी खेप किसी एक व्यक्ति के बस की बात नहीं है। फिलहाल पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।

You may also like

Leave a Comment