Thursday, April 24, 2025
Home पंजाबअमृतसर अमृतसर पुलिस ने इंटरस्टेट हथियार तस्कर गिरोह का किया भंडाफोड़, हथियारों के साथ 2 आरोपी काबू

अमृतसर पुलिस ने इंटरस्टेट हथियार तस्कर गिरोह का किया भंडाफोड़, हथियारों के साथ 2 आरोपी काबू

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

अमृतसर: पंजाब की अमृतसर देहात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक इंटरस्टेट तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मिली जानकारी के अनुसार देहात पुलिस के स्पेशल सेल ने इंटरस्टेट तस्करी गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो अवैध पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ा गया है। सूचना के आधार पर पुलिस ने योजना बनाकर कर छापेमारी कि और दोनों आरोपियों काबू कर लिया। छापेमारी के दौरान पुलिस को आरोपियों के कब्जे से दो विदेशी पिस्टल भी बरामद हुए हैं। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कब्जे में लिए गए हथियारों का इस्तेमाल कहीं अपराध को अंजाम देने के लिए तो नहीं किया गया। पुलिस ने कहा की जल्द इस बारे में प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर अधिक जानकारी सांझा की जाएगी।

वहीं ओर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और यह भी जांच की जा रही है कि इनका संबंध किसी बड़े अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क से तो नहीं है।

You may also like

Leave a Comment