Home जानकारी अजय देवगन की ‘रेड 2’ तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार, 18 दिन में पहुंची 150 करोड़ पार

अजय देवगन की ‘रेड 2’ तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार, 18 दिन में पहुंची 150 करोड़ पार

by Doaba News Line

एंटरटेनमेंट डेस्क : अजय देवगन बॉलीवुड के उन रेयर टॉप स्टार्स में से एक हैं जो लॉकडाउन के बाद वाले दौर में लगातार हिट्स दे रहे हैं। अब ‘रेड 2’ के साथ अजय के खाते में एक और बड़ी हिट दर्ज हो गई है। इस महीने के पहले दिन रिलीज हुई ‘रेड 2’ अभी भी थिएटर्स में दमदार कमाई कर रही है। अजय की इस फिल्म ने पहले ही दिन जैसी ओपनिंग की उस से दिखने लगा था कि ये बॉक्स ऑफिस पर लंबी पारी खेलने जा रही है। इन अनुमानों को सच साबित करते हुए ‘रेड 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर तीसरे हफ्ते की भी दमदार शुरुआत की है।

बीते गुरुवार तक अजय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर चुकी थी। गुरुवार को ऑलमोस्ट 3 करोड़ कमाने वाली ‘रेड 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को हल्का सा जंप लिया और 3 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन लेकर आई।

शनिवार और रविवार को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई बढ़ती चली गई। हर दिन फिल्म की कमाई पिछले दिन के मुकाबले 1 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ी। तीसरे वीकेंड में इस सॉलिड ग्रोथ के साथ ‘रेड 2’ ने कुल 13 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की और दूसरे वीकेंड में फिल्म का कलेक्शन 25 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा था। यानी नए वीकेंड में ‘रेड 2’ की कमाई लगभग 50% ही कम हुई, जो बताता है कि बॉक्स ऑफिस पर अजय की फिल्म दमदार तरीके से डटी हुई है।

इस वीकेंड के कलेक्शन के साथ ‘रेड 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब 18 दिन में इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 153 करोड़ से ज्यादा हो गया है। इस फिल्म के साथ अजय ने बॉक्स ऑफिस पर एक नया लैंडमार्क सेट करना शुरू कर दिया है। जहां 90s में ही अजय के साथ आए सलमान खान और अक्षय कुमर जैसे स्टार्स लॉकडाउन के बाद बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रहे है वहीं अजय की हिट फिल्में बार-बार 150 करोड़ का मार्क पार कर रही हैं।

You may also like

Leave a Comment