Saturday, January 18, 2025
Home राज्य कुल्लू में पैराग्लाइडिंग के दौरान हुआ हादसा, आंध्र प्रदेश से आए टूरिस्ट की मौत

कुल्लू में पैराग्लाइडिंग के दौरान हुआ हादसा, आंध्र प्रदेश से आए टूरिस्ट की मौत

by Doaba News Line

एक्सीडेंट में पायलट भी घायल

दोआबा न्यूज़लाईन

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बीती शाम एक बड़ा हादसा पेश आया है। मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू के रायसन में एक पैराग्लाइडर हादसे का शिकार हो गया। हादसे में टूरिस्ट की मौत हो गई, जबकि इसका पायलट घायल हो गया। मृतक व्यक्ति की पहचान आंध्रप्रदेश के 31 वर्षीय महेश रैडी के रूप में हुई है। वहीं कुल्लू थाने की पुलिस ने घटना की जांच करते हुए पायलट जीवन प्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू तेज कर दी है।

बताया जा रहा है कि कुल्लू के रायसन से आंध्रप्रदेश से आए टूरिस्ट ने मंगलवार शाम के वक्त उड़ान भरी थी। टूरिस्ट के साथ पायलट भी मौजूद था। लेकिन जैसे ही गलाईडर ने उड़ान भरी उसके कुछ देर बाद वे क्रेश हो गया। हादसे में टूरिस्ट गंभीर घायल हो गया, जिसके चलते तुरंत उसे उसे भुंतर अस्पताल लाया गया, जहां से उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए नेरचौक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मंडी रेफर किया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। वहीं बताया जा रहा है कि हादसे में पायलट भी घायल हुआ है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है अब आज उसका पोस्टमॉर्टेम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।
वहीं हादसे पर बोलते हुए एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

You may also like

Leave a Comment