Home जालंधर जालंधर : चोरों का निशाना बना आम आदमी क्लीनिक, उड़ा ले गए कीमती सामान

जालंधर : चोरों का निशाना बना आम आदमी क्लीनिक, उड़ा ले गए कीमती सामान

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : जालंधर में पहले चोरों का निशाना दुकानें और लोगों के घर हुआ करते थे, लेकिन चोर अब सरकारी जगहो को भी नहीं बक्श रहे है, इसी कड़ी में एक मामला जालंधर के एक नंबर थाने के अधीन पड़ते बर्लटन पार्क में देखने को मिला, जहां चोरों द्वारा आम आदमी क्लीनिक को निशाना बनाया गया। जहां चोरो ने एसी को चुरा लिया।

जानकारी देते हुए कर्मचारी ने बताया कि उसने सुबह जब आकर देखा तो दरवाजे के ताले टूटे हुए थे और अंदर से एसी गायब था, जबकि दूसरा एसी वहीं पड़ा था। इसके अलावा चोर उसका एक ऑफिशियल टेब भी चुरा कर ले गए। घटना की जानकारी सीएमओ को दे दी गई है।

You may also like

Leave a Comment