दोआबा न्यूज़लाईन
अमृतसर : पंजाब में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ रही है, इसी कड़ी में अमृतसर में सुबह एक घर में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारण घर में रखा सामान, फर्नीचर और कपड़े जलकर राख हो गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ-साथ ढाब वस्ती राम से सेवा समिति की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची। तकरीबन 5 फायर टैंडर्स के पानी की मदद से आग पर काबू पाया गया।
ये घटना अमृतसर में रेलवे स्टेशन के पास गोल बाग में घटी। घर में विजय सोनी और उनका बेटा घर पर अकेले रहते हैं। बीते दिनों घर में पिता की मौत के बाद कुछ रिश्तेदार भी आए हुए थे। जिसके चलते पूरा परिवार घर की निचली मंजिल पर ही सो रहा था। घर पुराना होने के कारण लकड़ी का प्रयोग अधिक था। जिसके कारण बहुत तेजी से पूरी मंजिल में फैल गई। गनीमत रही कि पहली मंजिल पर कोई सोया नहीं था और जान की कोई हानि नहीं हुई।