Home देश गोवा में धार्मिक यात्रा के दौरान मची भगदड़, 7 की मौत और 40 से ज्यादा घायल

गोवा में धार्मिक यात्रा के दौरान मची भगदड़, 7 की मौत और 40 से ज्यादा घायल

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

गोवा: गोवा के शिरगांव में बीती रात लैराई जात्रा (यात्रा) के दौरान भगदड़ मच गई। जानकारी के अनुसार हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि 40 से ज्यादा घायल हो गए हैं, जिनमें से 20 की हालत गंभीर बताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य जारी है। हालाँकि आशंका जताई जा रही है कि आगे भी मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

वहीं घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट अस्पताल और बिचोलिम हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत घायलों से मुलाकात करने पहुंचे। घटनास्थल से अभी भी लगातार घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।

यह हादसा तब हुआ जब बीती रात भरी संख्या में श्रद्धालु जात्रा में शामिल होने मंदिर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक दुकान के सामने बिजली के तार से करेंट लगने के बाद कुछ लोग गिर गए। जिसके बाद अफरा-तफरी के साथ भगदड़ मच गई। वहीं बताया यह भी जा रहा है कि क्राउड मैनेजमेंट के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने की वजह से हादसा हुआ।

दरअसल श्री लैराई जात्रा नॉर्थ गोवा के बिचोलिम तालुका के शिरगांव गांव में आयोजित होने वाला एक प्रमुख हिंदू धार्मिक उत्सव है, जो देवी लैराई को समर्पित है। जात्रा हर साल अप्रैल

You may also like

Leave a Comment