Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर जालंधर के इस इलाके में 22 अगस्त को लगेगा “सरकार आपके द्वार” के तहत विशेष कैंप

जालंधर के इस इलाके में 22 अगस्त को लगेगा “सरकार आपके द्वार” के तहत विशेष कैंप

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब के जालंधर के वार्ड नंबर-20 में सरकार आपके द्वार के अंतर्गत 22 अगस्त को प्रधान दीना नाथ की देखरेख में कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जालंधर सेंट्रल हल्के के विधायक रमन अरोड़ा बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करेंगें। जानकारी देते हुए वार्ड नं- 20 के प्रधान दीनानाथ ने बताया कि कैंप का समय दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। जिसमें जनता की समस्यायों का मौके पर ही निपटारा किया जाएगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए प्रधान दीनानाथ ने आगे बताया कि कैंप के दौरान बिजली विभाग, कारपोरेशन, पुलिस प्रशासन, आधार कार्ड, नीले कार्ड, डी सी ऑफिस से सम्बंधित जिसको भी कार्य हो, उनके कार्य का मौके पर ही निपटारा किया जाएगा। प्रधान दीनानाथ ने बशीरपुरा, कमल बिहार, ठाकुर सिंह कॉलोनी, भारत नगर, गुरु नानक पुरा और चौगिट्टी के लोगों से अपील की है कि आप लोग बढ़ चढ़ कर इस कैंप का हिस्सा बनें और कैंप का फायदा उठायें। कैंप का स्थान जंज घर पीपल वाली गली बताया गया है। अधिक जानकारी के लिए आप प्रधान दीनानाथ भारत नगर, चौगिट्टी रोड से संपर्क कर सकते हैं।

You may also like

Leave a Comment