Tuesday, November 18, 2025
Home पंजाबमोहाली मोहाली में चलती टूरिस्ट बस में लगी आग, ड्राइवर की समझदारी से बड़ा हादसा टला

मोहाली में चलती टूरिस्ट बस में लगी आग, ड्राइवर की समझदारी से बड़ा हादसा टला

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

 

मोहाली: मोहाली में आज तड़के सुबह एक चलती टूरिस्ट बस में अचानक आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार मोहाली के जीरकपुर में
एक चलती टूरिस्ट बस में अचानक आग लग गई। हादसे के समय बस आगरा से अमृतसर जा रही थी। जब ड्राइवर ने देखा कि बस में आग लग गई है तो उसने समझदारी दिखाते हुए सवारियों की जान बचा ली।

 

मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस उत्तर प्रदेश के आगरा से अमृतसर जा रही थी। हादसे के समय बस में 30 टूरिस्ट सवार थे, जो गोल्डन टेंपल सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों में घूमने अमृतसर जा रहे थे। बस में युवा, बच्चे और बुज़ुर्ग सभी शामिल थे। जब बस मोहाली के जीरकपुर में पहुंची तो ड्राइवर को पता चल गया कि बस में आग लग गई है। जिसके बाद उसने समझदारी से काम लेते हुए फ्लाईओवर के किनारे पर बस लगाकर सवारियों को सामान सहित नीचे उतारा और फिर फायर ब्रिगेड को सूचित किया।

वहीं सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक बस में आग फैल चुकी थी। लेकिन मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया। दमकल कर्मियों के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन बस जलकर खाक हो गई है।

You may also like

Leave a Comment