Tuesday, October 28, 2025
Home पंजाबअमृतसर अमृतसर के सरकारी अस्पताल में लगी भयानक आग, ठेका सफाई कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग

अमृतसर के सरकारी अस्पताल में लगी भयानक आग, ठेका सफाई कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर के सरकारी अस्पताल से सुबह आगजनी की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अमृतसर के जिला स्तरीय सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में रखे एक फ्रिज आज सुबह 7 बजे के करीब भयानक आग लग गई। आग लगने से अस्पताल में चारों तरफ धुआं ही धुआं हो गया। ब्लड बैंक के पास ही बच्चों का वार्ड होने के कारण अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई।

आग लगने की सूचना मिलते ही अस्पताल स्टाफ मौके पर पहुंचा और शीशे तोड़े। ताकि अस्पताल के अंदर धुआं न भर जाए। तुरंत बच्चों के वार्ड को खाली करवाया गया। अस्पताल के ठेका सफाई कर्मचारियों ने फायर कंट्रोल करने वाले सिलेंडर से आग पर काबू पाया। उधर घटना की सूचना मिलते ही सिविल सर्जन डॉ. स्वर्णजीत धवन भी कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गए। इस घटना के दौरान हर कोई अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागता हुआ दिखाई दिया, जबकि ठेका आधारित सफाई कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना अस्पताल में लगे सिलेंडरों से आग बुझाई।

वहीं बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर नहीं पहुंचीं। सिविल सर्जन डॉ. स्वर्णजीत धवन ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी, जिससे अभी तक किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। स्टोर की सफाई की जा रही है और मरीजों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। अस्पताल प्रशासन पूरी मुस्तैदी से मरीजों का इलाज कर रहा है, वहीं अस्पताल में उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment