हादसे के वक़्त विमान में सफर कर रहे थे डिप्टी CM और DGP

दोआबा न्यूजलाइन
शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर आज यानि सोमवार की सुबह बड़ा हादसा होते-होते रह गया। दरअसल एयरपोर्ट पर दिल्ली से शिमला आया एलायंस एयर का ATR विमान को तकनीकी खराबी के बाद इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकना पड़ा। जिसकीआधे रनवे पर लैंडिंग करवाई गई। बताया यह भी जा रहा है कि एयरपोर्ट पर
हादसे के वक़्त विमान में क्रू मेंबर्स समेत 44 यात्री थे। इसी विमान में ही हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा यात्रा कर रहे थे, जो दिल्ली से शिमला लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि यह विमान दिल्ली से शिमला, शिमला से धर्मशाला, धर्मशाला से शिमला और शिमला से शाम को वापस दिल्ली जाती है। लेकिन आज के हादसे के बाद सुरक्षा कारणों से धर्मशाला जाने वाली अगली तीनों फ़्लाइटें रद्द कर दी गई है। वहीँ इस सम्बन्ध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है लेकिन बताया यह भी जा रहा है कि विमान में कोई तकनीकी खराबी आ गयी थी।
वहीं घटना कि जानकारी देते हुए उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विमान में वास्तव में क्या खराबी आई ये तो डीजीसीए ही बताएगी। लेकिन लैंडिंग के दाैरान विमान निर्धारित जगह से आगे चला गया और एक जोर का झटका महसूस हुआ। जिसके बाद विमान निर्धारित जगह पर नहीं रुका। जबकि रनवे खत्म हो गया था। जिसके बाद उन्हें करीब 20-25 मिनट प्लेन में ही रखा गया।