Home दिल्ली ग्रेटर नॉएडा के हॉस्टल में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए बालकनी से कूदती दिखी लड़कियां, वीडियो Viral…

ग्रेटर नॉएडा के हॉस्टल में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए बालकनी से कूदती दिखी लड़कियां, वीडियो Viral…

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

नोएडा: दिल्ली के साथ सटे ग्रेटर नॉएडा के नॉलेज पार्क-3 इलाके में स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में बीती शाम भयानक आग लग गई। देखते ही देखते आग एक मंजिल से दूसरी मंजिल तक पहुंच गई। आग लगने की सूचना से होस्टल में हड़कंप मच गया, वहां मौजूद लड़कियों ने घबराहट के मारे चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। कुछ लड़कियों ने तो बालकनी से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की वीडियो भी एक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें लड़कियां ऊपरी मंजिल से कूद रही हैं। गनीमत रही कि मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया और कोई जनहानि नहीं हुई।

जानकारी के मुताबिक घटना के वक़्त 160 लड़कियां हॉस्टल में मोजूद थीं, जिनको सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि आग AC के कम्प्रेसर में ब्लास्ट के कारण गर्ल्स हॉस्टल में लगी थी। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे छात्राएं बालकनी से कूदकर अपनी जान बचा रही हैं। इस हादसे में कई छात्राओं को चोटें भी आई हैं।

वहीं घटना कि सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और उन्होंने कुछ घंटों की मशकत से आग पर काबू पा लिया और सभी छात्रों को सुरक्षित हॉस्टल से बाहर निकाल लिया। फिलहाल हॉस्टल में लगी आग की जांच की जा रही है। अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो हॉस्टल मालिक के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि गुरुवार शाम को आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को मौके पर घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। जहाँ पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि हॉस्टल में फंसी छात्राओं को स्थानीय लोगों ने सीढ़ी के माध्यम से बाहर निकाल लिया था, बस कुछ छात्राएं बिल्डिंग कूद गई थीं, जिसकी वजह से उन्हें हल्की चोटें आई हैं।

You may also like

Leave a Comment