Wednesday, August 6, 2025
Home जालंधर मानव सहयोग स्कूल, जालंधर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य योग शिविर का आयोजन

मानव सहयोग स्कूल, जालंधर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भव्य योग शिविर का आयोजन

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : मानव सहयोग स्कूल, 66 फीट रोड, शाहपुर, जालंधर में 21 जून 2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’ थीम पर एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारती योग संस्थान से जुड़े सुप्रसिद्ध योग प्रशिक्षक लाल सिंह जी ने प्रतिभागियों को विविध योगासन करवाए और योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक लाभों पर प्रकाश डाला। उनकी प्रेरणादायक शैली ने सभी को योग को जीवनशैली में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मानव सहयोग सोसाइटी के प्रतिष्ठित सदस्य राकेश बाली जी की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और भी बढ़ाया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सपना कुमार ने योग को संतुलन और आत्मविकास का मार्ग बताते हुए सभी को इसे नियमित रूप से अपनाने का संदेश दिया। इस आयोजन में विद्यार्थियों, शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों की विशेष सहभागिता रही। सभी ने योग को अपनाने की शपथ ली। विद्यालय परिवार ने अभिभावकों के सहयोग और प्रेरणादायक उपस्थिति के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

You may also like

Leave a Comment