Home पंजाब होशियारपुर-दसूहा रोड पर कार की पंजाब रोडवेज की बस से भयानक टक्कर, 4 की दर्दनाक मौत

होशियारपुर-दसूहा रोड पर कार की पंजाब रोडवेज की बस से भयानक टक्कर, 4 की दर्दनाक मौत

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

होशियारपुर: पंजाब में घने कोहरे का कहर जारी है। मिली जानकारी के अनुसार घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने के चलते आज सुबह पंजाब के होशियारपुर–दसूहा रोड पर एक कार और पंजाब रोडवेज बस की भयानक टक्कर हो गई। हादसे में मौके पर ही 4 कार सवार व्यक्तियों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर घायल हुआ है। टक्कर इतनी भयानक थी कि इसमें कार के परखच्चे तक उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। हादसा होशियारपुर–दसूहा रोड पर अड्डा दोसछड़कां के पास हुआ बताया जा रहा है। एक्सीडेंट की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

वहीं एक्सीडेंट की सूचना पाकर तुरंत पुलिस और राहत टीमें मौके पर पहुंच गईं। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और ट्रैफिक को चालू कराया। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर होशियारपुर के सिविल अस्पताल में भेज दिया है और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। मृतकों की पहचान सुखविंदर सिंह पुत्र हरनाम सिंह, बस्सी झलेट पुलिस स्टेशन गगरेट हिमाचल प्रदेश, सुनील कुमार पुत्र देवराज, अरुण कुमार पुत्र गुरपाल सिंह, ब्रिज कुमार पुत्र महेंद्र सिंह के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में एक व्यक्ति आर्मी से रिटायर्ड था और फिलहाल ड्राइवरी कर रहा था। जबकि बाकी 3 खेतीबाड़ी करते थे।

बताया जा रहा है कि कार नंबर HP72 B 6869 में 5 व्यक्ति सवार थे। जिनमें से मारे गए 4 व्यक्ति अपने भतीजे अमृत कुमार पुत्र सुरिंदर, जो विदेश जाने वाला था को छोड़ने के लिए अमृतसर एयरपोर्ट के लिए निकले थे। सभी कार सवार हिमाचल प्रदेश के दौलतपुर के गांव चललेट के रहने वाले थे। वहीं पंजाब रोडवेज की बस नंबर PV06 B 5365 दसूहा से होशियारपुर जा रही थी। लेकिन अड्डा दुछड़का के पास दोनों वाहन भयानक हादसे का शिकार हो गए , जिसमें कार सवार 4 व्यक्तियों कि जान चली गई।

 


 

 

 

You may also like

Leave a Comment