Home पंजाबअमृतसर अमृतसर पुलिस ने एक बदमाश का किया Encounter, गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

अमृतसर पुलिस ने एक बदमाश का किया Encounter, गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर के छेहरटा क्षेत्र में आज पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में एक बदमाश छिपा हुआ है।

वहीं पुलिस टीम ने मिली सूचना के आधार पर इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। इस तलाशी अभियान के दौरान बदमाश ने पकड़े जाने के डर से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। वहीं पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसके बाद घायल बदमाश को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि बदमाश के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे और लंबे समय से उसकी पुलिस को तलाश थी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।

कहा यह भी जा रहा है कि घटना के बाद अमृतसर पुलिस कमिश्नर घटनास्थल का दौरा करेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे। वे घटनाक्रम की समीक्षा करेंगे और संबंधित पुलिस अधिकारियों से रिपोर्ट लेंगे।


 

 

 

 

You may also like

Leave a Comment