Home जालंधर जालंधर के इस नेशनल हाईवे पर घने कोहरे के चलते हादसे का शिकार हुई Ambulance, बाल-बाल बचा मरीज

जालंधर के इस नेशनल हाईवे पर घने कोहरे के चलते हादसे का शिकार हुई Ambulance, बाल-बाल बचा मरीज

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: पंजाब सहित पूरे उत्तर भारत में इन दिनों घना कोहरा लोगों के लिए बड़ी आफत बना हुआ है। कोहरे के चलते सड़कों पर गाड़ियां चलने की बजाए रेंगती दिख रही हैं। वहीं घने कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ गई हैं। ताजा मामला आज जालंधर-चंडीगढ़ रोड़ पर हाईवे से सामने आया है, जहां नेशनल हाईवे पर बलाचौर के पास घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने के चलते एक एम्बुलेंस खड़ी ट्राली से टकरा गई। गनीमत रही कि इस भीषण हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि एंबुलेंस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

 

 

मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस में चालक मरीज लेकर जा रहा था, इस दौरान रस्ते में यह हादसा हो गया। एक्सीडेंट के बाद सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई। जिसके बाद पहले राहगीरों की मदद दुर्घटनाग्रस्त एंबुलेंस को सड़क से किनारे पर करवाया गया। इसके बाद दूसरी एम्बुलेंस बुलाकर मरीज को उसमें शिफ्ट किया गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पलिस ने बताया है कि यह एक्सीडेंट घने कोहरे के कारण विजिबिलटी काफी कम होने के चलते हुआ है।

बताते चलें कि बीते दिन भी घने कोहरे के चलते जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर काला बकरा गांव के पास विजिबिलटी कम होने के चलते 5 वाहन आपस में टकरा गए थे।

You may also like

Leave a Comment