Tuesday, December 2, 2025
Home (मुंबई Indigo फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई एयरपोर्ट पर करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Indigo फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई एयरपोर्ट पर करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

मुंबई: इंडिगो की फ्लाइट में आज यानि मंगलवार की सुबह बम की धमकी मिली है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-1234 में बम की धमकी भरा एक ईमेल अधिकारियों को मिला। जिसके बाद तुरंत एक्शन लेते हुए प्लेन की मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।

 

 

वहीं प्लेन के एयरपोर्ट पर लैंड करते ही पहले यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित उतारा गया और फिर विमान को एयरपोर्ट के अलग-थलग इलाके में ले जाया गया है, जहां बम स्क्वायड और सुरक्षा टीमें विमान की पूरी जांच कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक एयरबस A321-251NX विमान रात 1:56 बजे कुवैत से उड़ा था और बम थ्रेट के बाद उसकी सुबह 8:10 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी।

वहीं अधिकारियों के अनुसार हैदराबाद एयरपोर्ट को एक बम की धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसमें विमान में बम होने की बात लिखी थी। इसके बाद तुरंत सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया। फिलहाल किसी विस्फोटक की पुष्टि नहीं हुई है। आगे की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों की जांच के बाद ही सामने आएगी।

You may also like

Leave a Comment