
दोआबा न्यूज़लाइन


जालंधर: शहर के आदर्श नगर चौपाटी मारपीट मामले में कार्रवाई करते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने घटना में शामिल 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि थाना डिवीजन नंबर 2, बीएनएस में धारा 109(2), 324(4), 191(3), 190, 351(3) के अंतर्गत मुकदमा संख्या 137 दिनांक 14.11.2025 को दर्ज किया गया था।



दरअसल पीड़ित दुकानदार राम बढ़ई प्रसाद पुत्र मंगल शाह, निवासी गांव संचरी, जिला चंपारण, बिहार, वर्तमान निवासी मकान नंबर 134, आदर्श नगर, जालंधर ने बताया कि वह अपने घर के बाहर फलों की दुकान लगाता है। उसके अनुसार बीते 13 नवंबर को जब वह ग्राहक को सामान दे रहा था, तभी कुछ युवक हथियारों से लैस होकर आए और उस पर हमला कर दिया।
घटना के बाद आकर्षि जैन, एडीसीपी-1 और अमनदीप सिंह, एसीपी सेंट्रल जालंधर के निर्देशन में थाना डिवीजन नंबर 2 के मुख्य अधिकारी, एसआई जसविंदर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने तत्काल कार्रवाई की। जिसके बाद पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मानव संसाधन और तकनीकी सहायता की मदद से घटना में शामिल आरोपियों की पहचान की और 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों आरोपियों की पहचान सुरिंदर सिंह, पुत्र अमर सिंह, निवासी मकान नंबर 56, न्यू शास्त्री नगर, तारा पैलेस के पास, गौतम, पुत्र मुकेश कुमार, निवासी मकान नंबर WX-164/47, अंबेडकर नगर, बस्ती गुजां दोनों निवासी जालंधर के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी गौतम के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 2 में पहले भी एक आपराधिक मामला दर्ज है।
वहीं अभी तक घटना में शामिल शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस शहर की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।




