Tuesday, November 18, 2025
Home जालंधर श्री देवी तालाब मंदिर में कार सेवा में सेवा करने पहुंचे इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के सदस्य

श्री देवी तालाब मंदिर में कार सेवा में सेवा करने पहुंचे इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के सदस्य

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

 

कार सेवा केवल सेवा नहीं, यह हमारे धर्म के प्रति कर्तव्य और सौभाग्य से मिलने वाला कार्य है: सुनील शर्मा

 

जालंधर: जालंधर के श्री सिद्ध शक्तिपीठ देवी तालाब मंदिर में चल रही कार सेवा में आज इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के सदस्यों ने एकजुट होकर सेवा निभाई। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा कि कार सेवा केवल श्रम दान नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपराओं और मानवीय मूल्यों को आगे बढ़ाने का माध्यम है।

उन्होंने कहा कि कार सेवा केवल सेवा नहीं, यह हमारे धर्म, कर्तव्य और सौभाग्य से मिलने वाली सेवा है। यह हमारे संस्कारों और सभ्यता की पहचान है। हर वर्ग और विशेष रूप से नई पीढ़ी को सामाजिक व धार्मिक सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। वास्तविक तरक्की वहीं है, जहां सेवा, विनम्रता और अपनत्व जीवित रहते हैं।”

एसोसिएशन की नई पीढ़ी के युवा सदस्यों ने भी इस सेवा कार्य में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और मंदिर में सेवा करके स्वयं को आनंदित महसूस किया। युवाओं को प्रेरित करते हुए सुनील शर्मा ने कहा कि समाज तभी मजबूत होता है जब युवा अपने दायित्वों को समझते हुए सेवा, सद्भाव और संस्कृति से जुड़े रहें।

इस सेवा कार्यक्रम में सुनील शर्मा (प्रेजिडेंट), राजीव जयरथ (वाईस प्रेजिडेंट), मंगल सिंह (सीनियर वाईस प्रेजिडेंट), अरुण शर्मा, संदीप शारदा, सुमित दुग्गल, अमित दुग्गल, राजेश अग्रवाल, नवदीप शारदा, सुरिंदर सिंह, दर्शन सिंह, नवदीप कुमार, नवनीत कुमार, संदीप महाजन, राकेश बिगमाल, दया लाल धमीजा, गौतम शर्मा, चेतन शर्मा, जतिन वाधवा, पवन शर्मा, आशीष विज, राम चंदर, सुभाष अग्रवाल और पवप्रीत पाल सिंह उपस्थित रहे।

वहीं सेवा उपरांत सदस्यों ने मंदिर में माथा टेककर सभी के लिए सुख-शांति, सद्भाव और समाज में भाईचारे की प्रार्थना की।

You may also like

Leave a Comment