दोआबा न्यूजलाइन


अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के थोड़ी ही दूर एक जोरदार धमाका हुआ। मिली जानकारी के अनुसार राम मंदिर से करीब 25 किमी दूर पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में धमाके के बाद एक मकान पूरी तरह ढह गया। धमका इतना जबरदस्त था कि इसकी गूंज दूर-दूर तक सुनाई दी। धमाके के कारण घर ढहने से उसका मलबा करीब 200 मीटर दूर तक बिखर गया। हादसे में मलबे के निचे दबकर पिता, दो बेटे, एक बेटी और साली की मौत हो गई। वहीं पत्नी अभी लापता बताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने आसपास के घरों को खाली कराया और लोगों से घटनास्थल से दूर जाने अपील की। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को मलबे से बाहर निकला और पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। वहीं रेस्क्यू टीम के अनुसार मलबे में अभी और लोगों के दबे होने की आशंका है। JCB से भी मलबा हटाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस घर में धमाका हुआ है, वहां फटा कुकर और सिलेंडर मिला है। एक साल पहले भी गांव में ऐसा धमाका हुआ था, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी। कहा जा रहा है कि घटना पटाखा विस्फोट की न होकर सिलेंडर फटने की लग रही है। घटना की सूचना पाकर मौके पर डीएम और एसपी पहुंचे और जांच की। वहीं इस घटना पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।
बताते चलें कि 5 अक्टूबर को भी अयोध्या में बीकापुर कोतवाली से महज 500 मीटर की दूरी पर धमाका हुआ था। जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी। जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए थे।