Wednesday, October 1, 2025
Home जालंधर अष्टमी के उपलक्ष्य पर माता की चौकी का भव्य आयोजन

अष्टमी के उपलक्ष्य पर माता की चौकी का भव्य आयोजन

by Doaba News Line

जालंधर : जालंधर सेंट्रल स्थित बाबा बुद्धा जी एन्क्लेव में प्रतिवर्ष की भांति नवरात्रि में अष्टमी के उपलक्ष्य पर माता की चौकी का भव्य आयोजन किया गया। हर वर्ष की तरह इस बार भी विशाल भवन सजाकर माता की भेंट एवं गुणगान से पूरा दकोहा क्षेत्र “जय माता दी” के जयकारों से गूंज उठा।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री श्री मनोरंजन कालिया तथा भाजपा पंजाब प्रदेश महामंत्री श्री राकेश राठौर विशेष रूप से पहुंचे और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

मंडल नं. 5 के कार्यकारी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता इंजी. चंदन रखेजा भी अपनी टीम सहित माता रानी के चरणों में हाज़िरी लगाने पहुंचे। आयोजकों द्वारा उनका एवं साथियों का माता की चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
इस मौके पर समिति के सदस्य श्री मारवाहा जी,श्री संजय गुप्ता,श्री समीर शर्मा एवं मंडल 5 के उपाध्यक्ष श्री सचिन शर्मा ने पूरी कमेटी के साथ सभी को सन्मानित किया।

कार्यकारी अध्यक्ष इंजी. चंदन रखेजा के साथ इस अवसर पर मंडल महासचिव स.गुरमीत सिंह, मंडल सचिव जे.पी. पांडेय, वार्ड नं. 11 से भाजपा नेता श्री जरनैल डिप्ला, मंडल उपाध्यक्ष स.राजविंदर घुम्मन, हेमराज शर्मा जी तथा अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

You may also like

Leave a Comment