दोआबा न्यूजलाइन


मोहाली: पिंजौर में बीते शनिवार सड़क हादसे का शिकार हुए पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि आज तीसरे दिन भी गायक को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। जबकि अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि जवंदा की हालत अब भी नाजुक है। इस दौरान गायक की देखभाल फोर्टिस अस्पताल,की विशेषज्ञ टीम कर रही है।


जानकारी के अनुसार बीते दिन रविवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान भी अस्पताल में जवंदा का हाल चाल जानने पहुंचे, जहां उन्होंने गायक के परिवार से भी बात की। यहां सीएम ने डॉक्टरों से भी उनकी हेल्थ की अपडेट ली। उन्होंने कहा कि शनिवार से अभी उनकी हालत बेहतर है।
वहीं इसके साथ ही गायक का हाल चाल जानने पंजाब के कई गायक अस्पताल में पहुंचे हैं। उन्होंने बताया था कि जवंदा रिकवर कर रहे हैं। हर कोई उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की अरदास करे।
बता दें कि राजवीर जवंदा अपने 4 अन्य दोस्तों के साथ बाइक से राइड पर बद्दी से शिमला जा रहे थे। लेकिन पिंजौर-नालागढ़ रोड पर एचएसवीपी सेक्टरों के सामने रोड पर शनिवार को जवंदा का भयानक एक्सीडेंट हो गया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार रोड पर लड़ते सांडों को बचाते हुए जवंदा की बाइक जीप से टकरा गई। सड़क पर सिर लगने से उन्हें गंभीर चोट लगी है।
जानकारी के अनुसार लोगों ने घटना के बाद गंभीर रूप से घायल जवंदा को पास के शौरी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने गायक की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार देकर पंचकूला रेफर कर दिया गया था। वहां से गायक मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भेजे गए। वहीं कहा यह भी जा रहा है कि मोहाली के फोर्टिस अस्पताल लाए जाने से पहले ही उन्हें कार्डियक अटैक भी आया था।