Friday, September 26, 2025
Home जालंधर पंजाबी सिंगर खान साब के परिवार में पसरा मातम, गायक की मां ने अस्पताल में ली अंतिम सांस

पंजाबी सिंगर खान साब के परिवार में पसरा मातम, गायक की मां ने अस्पताल में ली अंतिम सांस

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने- माने सिंगर खान साहब के घर से दुःख भरी खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार गायक खान साहब की माँ मां सलमा प्रवीन का चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सलमा खान काफी लम्बे समय से बीमार चल रही थीं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

बताया जा रहा है कि सिंगर खान साब इस वक्त कनाडा में शो के लिए गए हैं। लेकिन मां की मौत की सूचना के बाद गायक शो कैंसिल कर दिया पंजाब लौट रहे हैं। उनके पहुंचने के बाद ही मां सलमा प्रवीन को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि लगातार इलाज के बावजूद उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो सका। जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली।

बताते चलें कि सिंगर खान साब का जन्म पंजाब के कपूरथला में हुआ था। उनका असली नाम इमरान खान है। एक एल्बम में साथ काम करने के दौरान पंजाबी सिंगर गैरी संधू ने इनका नाम चेंज कर खान साब कर दिया। जिसके बाद वे इस नाम से ही म्यूजिक इंडस्ट्री में जाने जाते हैं । इसका खुलासा खुद खान साब ने कपिल शर्मा के शो में किया था।

You may also like

Leave a Comment