दोआबा न्यूजलाइन


जालंधर(सतपाल शर्मा) शहर को सुरक्षित और अपराध मुक्त बनाने के प्रयास में, कमिश्नरेट पुलिस धनप्रीत कौर के नेतृत्व में अपराध के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है। इस बीच, कमिश्नरेट जालंधर के अंतर्गत आने वाले पुलिस थानों में कुल पांच एफआईआर दर्ज की गई हैं।
इस अभियान के तहत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से कुछ आदतन अपराधी हैं। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 90 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है।

इसके साथ ही पुलिस ने नशे के दलदल में फंसे लोगों के पुनर्वास के लिए भी विशेष कदम उठाए हैं। कुल 14 नशा पीड़ितों को नशा मुक्ति केंद्रों में भर्ती कराया गया, जिनमें से 11 को ओओएटी केंद्रों में, 1 को एनडीपीएस अधिनियम की धारा 64ए के तहत और 2 को सरकारी नशा मुक्ति केंद्रों में भेजा गया।