Home जालंधर जालंधर में एक जगह मेले और सर्कस का आनंद लेने के लिए बच्चों के साथ जरूर जाएं बल्टर्न पार्क मेले में

जालंधर में एक जगह मेले और सर्कस का आनंद लेने के लिए बच्चों के साथ जरूर जाएं बल्टर्न पार्क मेले में

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: जालंधर के बल्टर्न पार्क, पटाखा बाजार में एक बड़े स्तर पर मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले का मुख्य आकर्षण यहां दिखाई जाने वाली रॉयल सर्कस है। मेले में बच्चों और बड़ों के मनोरंजन के लिए खास प्रबंध किये गए हैं।

यहां बच्चों और बड़ों के लिए कई प्रकार के झूले लगाए गए हैं। अगर बात करें शॉपिंग कि तो यहां विभिन प्रकार के बच्चों के खिलौनों, घरेलु सामान और अन्य कई दुकानें सजी हुई हैं। वहीं इस मेले में खाने-पीने के शौकीन लोगों के लिए भी कई तरह के फूड स्टाल लगाए गए हैं।

अगर बात करें रॉयल सर्कस की तो सर्कस के रोजाना 3 शो दिखाए जाते हैं, जिनका समय शाम 5, 7 और 9 बजे है। अगर आप भी अपने बच्चों को घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको शहर से कहीं बाहर जाने की जरुरत नहीं है। सीधा जालंधर के बल्टर्न पार्क मेले में आएं और वहां लगे झूलों और रॉयल सर्कस का भरपूर मजा लें। इस भव्य मेले के प्रस्तुतकर्ता भोले शंकर एंड कंपनी हैं।

You may also like

Leave a Comment