Wednesday, May 21, 2025
Home क्राईम जालंधर देहात जिले के लाबड़ा थाने की पुलिस ने चोरी करने वाले एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

जालंधर देहात जिले के लाबड़ा थाने की पुलिस ने चोरी करने वाले एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : जालंधर देहात के दिशा-निर्देशों के अनुसार, समाज के दुष्ट तत्वों / नशा तस्करों / चोरों और लुटेरों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के अनुसार करतारपुर के नेतृत्व में, पुलिस स्टेशन के प्रमुख अधिकारी सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने चोरी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

प्रेस को जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक उप मंडल करतारपुर जालंधर देहात विजय कंवरपाल ने बताया कि थाना लांबड़ा पुलिस टीम के मुख्य अधिकारी सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह, एएसआई बलजिंदर सिंह 263 सहित पुलिस पार्टी की इलाका गश्त के संबंध में रामपुर चौक पर मौजूद थे, तभी एक देहाती व्यक्ति उनके पास आया और उन्हें सूचना दी कि बिरजू पुत्र काला निवासी योगिया मोहल्ला धर्मकोट चोरी की मोटरसाइकिल पर गांव चिट्टी से सिंघा की तरफ जा रहा है। सूचना पुख्ता व सत्य होने पर एएसआई बलजिंदर सिंह ने लाबड़ा थाने में मुकदमा संख्या 44 दिनांक 19.05.2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत दर्ज किया। आरोपी बिरज इससे पहले भी लांबड़ा थाना क्षेत्र व अन्य कई इलाकों में कई बार चोरी की वारदात कर चुका है और बिरज पुलिस ने आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

You may also like

Leave a Comment